अमेठी: जगदीशपुर विकास खण्ड के अंतर्गत रानीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री जनरोग्य के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि जगदीशपुर विधायक व प्रदेश सरकार के गन्ना व चीनी राज्य मंत्री सुरेश पासी थे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुरेश पासी ने कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को उचित एवम सही सलाह दी जाए ताकि मरीजों कहीं इधर उधर भटकना न पड़े और वहीं डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए व्यायाम करना चाहिए।
जिसके कारण शरीर स्वस्थ्य रहता है और सभी लोगों को मौसम के हिसाब से ही भोजन करना चाहिए स्वास्थ्य शिविर के दौरान मलेरिया बुखार टाइफाईड शुगर ब्लेड प्रेशर साँस गर्भवती महिलाओं का इलाज व उनका टीकाकरण कुशल चिकित्सकों द्वारा किया गया और सभी मरीजों को निशुल्क दवाए दी गई ।इस अवसर पर सीएमओ अमेठी डॉक्टर आर एम श्रीवास्तव मुख विकास अधिकारी सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर महेन्द्र कुमार त्रिपाठी बीजेपी नेता हरनाम सिंह दीप चन्द कौशल फार्मासिष्ट पुष्पेन्द्र तिवारी सुभाष चन्द्र तिवारी यूनानी चिकित्सक डॉक्टर अम्बर एएनएम नूतन सिंह सबिता रेखा श्रीवास्तव अंजुम महेंद्र सिंह आरती यादव ममता तिवारी विजय सिंह रितिका अर्जुन सिंह संगिनी सहित समस्त स्टॉप उपस्थित रहे ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट