अमेठी: कांग्रेस महासचिव/ उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के मार्गदर्शन व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आवाह्न पर किसान जन जागरण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 28 फरवरी 2020 दिन शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में सैकड़ों कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय सांसद माननीय स्मृति ईरानी के आवास पर ज्ञापन देने पहुँचे सैकड़ों कांग्रेस जनों ने आवास पहुँचे तो वहाँ पर उपस्थित लोगों ने कहा कि हम लोग संस्था से हैं।
जिस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित उपस्थित लोगों ने लापता सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता स्मृति के दरवाजे पर बैठे रहे,और ज्ञापन की कापी को दरवाजे पर चिपका कर वापस आ गए। इस दौरान प्रवक्ता अनिल सिंह,परमानंद मिश्रा,नरसिंह बहादुर सिंह,शिव बजरंग सिंह,माता प्रसाद बैश्य, रजवाड़ी प्रसाद,ठा इसराक,डॉ नरेन्द्र मिश्र,बैजनाथ तिवारी,धर्मेंद्र शुक्ल, मतीन जी,बहेलिया,सर्वेश सिंह,तुलसी पासी,युकां जिलाध्यक्ष शकील इदरीसी,सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष व वरिष्ठ कोंग्रेसी मौजूद रहे।
इन समस्याओं को लेकर देने गए थे ज्ञापन
1.आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था की जाय।
2.किसानों का कर्ज माफ हो।
3.किसानों को मुफ्त विजली दी जाय।
4.बढ़े घरेलू गैस के दाम वापस हो।
5.किसानों के धान ख़रीद की अवधि बढ़ाई जाय।
6.नवजवानों को रोजगार से जोड़ा जाय.
7.छोटे मझोले दुकानदारों से व्यवसायिक दर से विजली वसूली न हो।
8.बढ़े खाद के दाम कम हो और घटे वजन वापस किया जाय।
9.डीजल पेट्रोल के दाम कम किये जाय
10.छोटे किसानों को कृषि यंत्र मुफ्त दिए जाय।