अमेठी: “मंजिले उनको मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है” उक्त लाइने रणवीर इंटर कॉलेज अमेठी में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे 12वीं के छात्र अमर बहादुर जिसका रोल नंबर 1648383 है, पर सटीक बैठती हैं।
जिसके दोनों हाथ न होने के बावजूद पैर की उंगलियों से परीक्षा देने का जज्बा दिखाई पड़ा। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बढ़ाया दिव्यांग का हौसला।