अमेठी: जनपद के शाहगढ़ ब्लॉक के जुड़ियापुर गाँव निवासी अंकुर पाण्डेय पुत्र राकेश पांडेय की बीती रात्रि करीब 9:30 बजे गाँव मे द्वार पूजा के दौरान विद्युत करंट लगने मौत हो गई।
वहीं मंगलम और सत्यम झुलस गए जिनका असैदापुर में इलाज चल रहा है।
बीती रात्रि को जुड़ियापुर गांव के हरिकृष्ण तिवारी के घर बारात आई थी बारात प्राथमिक विद्यालय में रुकी थी और बारातियों के स्वागत को लोहे का गेट बनवाया गया था लेकिन डी जे लोहे के गेट के अंदर नहीं जा पा रहा था उसी को तीनो लोग हटाने लगे और लोहे का गेट लगे ट्रांसफार्मर के केबल से छू गया था।
दर्दनाक घटना से गाँव मे मातम का माहौल छाया हुआ है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट