अमेठी:फ़र्ज़ी दस्तावेज से फौज की नौकरी हथियाना पड़ा महंगा, वेरिफिकेशन के दौरान पुलिस जांच में खुली पोल।
जहां पर दो व्यक्ति पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी बेनीपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी व हरिकेश सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम जंगलरामनगर थाना अमेठी कोतवाली में आए तथा बताए कि दोनों ने अमेठी बीआरओ आर्मी भर्ती परीक्षा पास कर ली है व ऑनलाइन चरित्र सत्यापन के सम्बन्ध में थाने आए हैं ।
कम्प्यूटर ऑपरेटर संजीव पटेल से ऑनलाइन फार्म मंगाया । दोनों अभियुक्त अमेठी के निवासी बता रहे थे जबकि दोनों की भाषा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लग रही थी । दोनों अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर घबराने लगे । घबराने का कारण पूछने पर पुष्पेन्द्र कुमार उपरोक्त ने अपना मूल पता ग्राम भीमपुर थाना देवाई जनपद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश व हरिकेश सिंह उपरोक्त ने अपना मूल पता ग्राम फैजपुरा थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश बताया । दोनों ने सामूहिक रूप से बताया कि सेना में भर्ती होना चाहते थे।
बीआरओ अमेठी में ज्यादा भर्ती निकलती है इसलिए हम लोगों ने अपना मूल पता क्रमशः बेनीपुर अमेठी व जंगलरामनगर अमेठी के नाम से फर्जी आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र स्वयं बनाकर ग्राम प्रधान की मोहर बनवाकर उसपर लगाई व स्वयं ही हस्ताक्षर कर लिए है । सम्बन्धित ग्राम प्रधानों को बुलवाकर मोहर चेक कराई गई तो दोनों प्रधानों ने अपना हस्ताक्षर व मोहर होना अस्वीकार किया । थाना अमेठी पर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट