अमेठी: तिलोई-इन्हौना मार्ग पर रास्तामऊ बैक ऑफ बडौदा के निकट बाइक सवार को बचाने में यात्री से भरा टेम्पो पलट गया। जिसमे बैठे बच्चों सहित एक दर्जन यात्री घायल हो गए है।
समाजसेवी मो.जाबिर ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर मामले की सूचना मोहनगंज व 108 एंबुलेंस को दिया तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी तिलोई भर्ती कराएगा जहां चार यात्रियों को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे के करीब तिलोई से इन्हौना जा रही टेंपो एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिस पर सवार लोकेश सिंह पुत्र रामनरेश सिंह 30 वर्ष, सहरुलनिशा पत्नी मुतीम 40 वर्ष,सुशीला पत्नी प्रकाश सिंह 42 वर्ष, मिसरूल पत्नी ताजमुन 42 वर्ष, गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर कर दिया है जबकि टेंपो पर सवार संगीता देवी 30 वर्ष,राजकला 60 वर्ष,अनीसुरुल निशा 55 वर्ष,आरती पांडे 30 वर्ष,सहित तीन बच्चों को नाजुक रूप से घायल हुए हैं जिन्हें मामूली चोटें आई हैं सभी घायलों का सीएससी तिलोई में प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी प्रकार का कोई तहरीर नहीं मिली है सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करा कर घर भेज दिया गया गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
शैलेश नीलू की रिपोर्ट तिलोई से