अमेठी: तिलोई कस्बा मे स्थिति बैक ऑफ बडौदा द्वारा एन पी ए श्रृण मुक्ति शिबिर का आयोजन किया गया है। जिसमे शाखा बीओबी इस्टर्नडल एरिया जगदीशपुर सेमरौता पन्हौना कोटवा छतहुवा मोहनगज तिलोई आदि शाखाओं ने इस शिबिर मे सहभागिता दर्ज कराई है।
इस शिबिर मे मुख्य अतिथि लखनऊ अचल के सहायक महाप्रबन्धक बसूली संजीव गुप्ता के साथ रायबरेली क्षेत्र के बरिण्ट प्रबन्धक बसूली इकबाल अरबी एव आर ओ एस आर बी के मुख्य प्रबन्धक आर के सिन्हा के साथ ,सभी शाखा के प्रबन्धकों नेअपनी सहभागिता दर्ज कराई है। इस शिबिर मे चालीस ग्राहको का तीस लाख रुपया मे समझौता किया गया है।
तिलोई से शैलेश नीलू की रिपोर्ट