अमेठी: कमरौली थाना के औद्योगिक क्षेत्र के अन्तर्गत उतेलवा में सेक्टर बी-53 में मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी सिनदुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी में एस के नामक आइस फैक्ट्री हैं व मुर्गी दाना का भी व्यावसाय करतें हैं । वह अपने परिवार के साथ फैक्ट्री में बनें हुए मकान में रहते भी हैं ।
सोमवार की रात समय लगभग दस बजे फैक्ट्री का दरवाजा खोल कर तीन अज्ञात बदमाश अवैध असलहे के साथ बाईक से आए और फैक्ट्री का दरवाजा खोल कर अंदर दाखिल हुए व असलहे के बल पर मोहम्मद अनीस व वहां पर मौजूद स्टाफ को मारपीट कर बंधक बना लिया। आफिस में रखे हुए पांच लाख उनचास हजार रुपये व मोबाईल फोन भी ले लिए ।वहीं बदमाशों ने मोहम्मद अनीस की पत्नी को भी मारा पीटा और जेवरात भी छीन लिए।
घटना को अंजाम देने के बाद शातिर बदमाशो ने फैक्ट्री के गेट को बाहर से बंद करके लूटे गए सभी मोबाईल फोन फेंक कर फरार हो गए । वही घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक के द्वारा तत्काल डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची कमरौली पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी । वहीं असलहे की दम पर की गयी लूट की इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं व पीड़ित का परिवार दहशत में है।
इस समबन्ध में थाना अध्यक्ष कमरौली संदीप राय ने बताया कि तहरीर मिली है । घटना से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।