अमेठी: रविवार को पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दयाराम सरोज ने जनपद के पीआरवी पर नियुक्त पुलिस अधि0/कर्म0 के साथ गोष्ठी कर बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत ध्वनि प्रदूषण के विरूद्ध जागरूकता अभियान के संबन्ध में पुलिस महानिदेशक के आदेश-निर्देश के बारे मे बताया गया।
एएसपी ने कहा ध्वनि प्रदूषण के जरिए जो लोग छात्रों को व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं उनको खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। पीआरवी द्वारा इवेंट मिलने पर तत्काल ऐसा व्यवधान रोका जाएगा तथा समझाया जाएगा। ना मानने वाले के विरूद्ध संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही किया जाएगा।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट