अमेठी: जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के नहर कोठी चौराहे पर आज दोपहर बिना नंबर का महिंद्रा ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चोरों को ट्रैक्टर मालिक ने पहचाना ट्रैक्टर मालिक को देखते ही चोर बीच चौराहे पर ट्रैक्टर खड़ा कर भागने लगे तभी नहर कोठी चौराहा वासियों तथा ट्रैक्टर मालिक ने उन तीनों चारों में से एक को पकड़ लिया। और किया पुलिस के हवाले।
ट्रैक्टर मालिक अखिलेश प्रताप सिंह निवासी गौरीगंज जिन्होंने बताया कि उनका सुल्तानपुर जनपद में भट्ठा है जहां कल शाम भट्ठे के मुंशी को मारपीट कर उससे ₹50हजार नगद व भट्ठे पर खड़ा महिंद्रा ट्रैक्टर लेकर चोर फरार हो गए। जिनकी तलाश में मैं तथा हमारे और मित्र जगह-जगह ट्रैक्टर की तलाश में लगे हुए थे आज नहर कोठी चौराहे पर हमारा ट्रैक्टर दिखाई दिया और जैसे ही ट्रैक्टर पर बैठे लोगों ने हमें देखा तो वह भागने लगे तभी हम ने चिल्लाया चोर चोर जिससे नहर कोठी चौराहा वसियों की मदद से हमने 3 में से एक को पकड़ लिया तथा दो फरार हो गए मौके पर पहुंची फुरसतगंज पुलिस ने चोर को लिया कब्जे में और अखिलेश प्रताप सिंह गौरीगंज की तहरीर पर जांच करी प्रारंभ थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही तीनों आरोपियों का किया जाएगा खुलासा।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट