अमेठी: बताते चलें विधानसभा तिलोई जनपद अमेठी ग्रामसभा पेन्डारा के रहने वाले तेजतर्रार कांग्रेशी युवा नेता समाजसेवी रहे यही नही यू कह लीजिये गरीबो के दिलों की धड़कन,राजेंद्र भारती ने आज विधानसभा तिलोई में गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में क्षेत्र में घर घर जाकर सैकड़ों गरीब परिवार अस्हाय जरूरतमंद लोगो को कंबल का वितरण किया है। और उन्होंने कहा गरीब की सेवा हम सब का कर्तव्य है।
हम हमेशा इसी तरह इमानदारी से गरीबों का काम करते रहेंगे और हर संभव मदद करेंगे और सभी भारत देशवासियों को 643वी गुरु रविदास जयंती पर हार्दिक बधाई एवं आप सभी लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं भी दी है। इस मौके पर पूर्व शिक्षक बाबूलाल, कृष्णकुमार राम किशोर मौर्य, बैजनाथ,दयाशंकर शिक्षक सत्रोहन पासी, रमेशअग्निहोत्री,
अशोक सैनी,विनय सरोज आदि सम्मानित लोग के साथ पार्टी के पदाधिकारी गण सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।