रायबरेली जनपद के थाना हरचंदपुर की पुलिस टीम द्वारा “युवती को जलाकर हत्या करने की घटना” का अनावरण करते 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया इस सम्बन्ध में रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस कांफ्रेस।
उक्त घटना को अंजाम देने में चार लोग थे शामिल।
जिसमे एक युवती भी शामिल हत्या मे प्रयुक्त ओमनी कार सहित क्लोरोफार्म की खाली 3 शीशी बरामद
पकड़े गये अतुल गुप्ता पुत्र पारस नाथ गुप्ता निवासी खारा शिवरतनगंज,ललित गुप्ता पुत्र राम नरेश गुप्ता अहोरवा भवानी थाना शिवरतनगंज, अंजली श्रीवास्तव पुत्री मदन निवासी शांती नगर बछरावां को आज जेल भेज दिया गया।
वही एक अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।