जगदीशपुर: अमेठी कोतवाली इलाके में एक पुजारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना जगदीशपुर के थौरी-आमघाट पुल के पास की है। यहां एक कुटी बनाकर 65 वर्षीय साधु उसमें रहता था। जिसका आज खून से लथपथ शव कुटी के अंदर मिला है।
पुजारी की मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुजारी के गले पर चोट के निशान मिले हैं, आशंका यह भी जताई जा रही है कि किसी जंगली जानवर ने हमला किया हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट