अमेठी: पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग ने आज मीडिया को बताया कि जिले की जामो पुलिस ने 7 बदमाशो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले मे अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.02.2020 को प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.01.2020 को बलभद्रपुर में जय प्रकाश गुप्ता की मोबाइल की दुकान में तोड़ फोड़ व लूट पाट करने वाले अभियुक्तों 1. उदयभान सिंह पुत्र शीतला प्रसाद निवासी पूरे बेलहरियन मजरे सरमे थाना जामों जनपद अमेठी ,माधव सिंह पुत्र शीतला प्रसाद निवासी पूरे बेलहरियन मजरे सरमे थाना जामो जनपद अमेठी, अंकित सिंह उर्फ आशीष पुत्र स्व0 भानू प्रताप सिंह निवासी ग्राम भीखीपुर थाना जामों जनपद अमेठी, कुलदीप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी भवनशाहपुर थाना जामों जनपद अमेठी, अजय गोस्वामी पुत्र सुभाष चन्द्र गोस्वामी निवासी कंधई पुरी मठिया थाना जामों जनपद अमेठी, भूपेन्द्र पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय निवासी पूरे निहाल पाण्डये मजरे रामशाहपुर थाना जामों जनपद अमेठी, एंव दीपांशु सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी फूलपुर थाना जामों जनपद अमेठी को भीखीपुर नहर पुलिया के पास से समय करीब 04:35 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया।
डा ख्याति गर्ग ने बताया कि पुलिस द्धारा की गयी पूछताछ में अभियुक्तो ने घटना को कारित करना स्वीकार किया अभियुक्त उदयभान की तलाशी से लूट का 1 अदद मोबाइल, माधव सिंह की तलाशी से 1 अदद तमंचा,1 जिंदा कारतूस 315 बोर व 1 अदद मोबाइल, अंकित सिंह के पास से 1 तमंचा,1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस 315 बोर व 1 अदद लूट का मोबाइल, कुलदीप की जामा तलाशी से 1 अदद लूट का मोबाइल व निशानदेही पर लोहे की राड,अजय गोस्वामी की तलाशी से लूट का 1 अदद मोबाइल, भूपेन्द्र की निशादेही पर टूटे हुए स्टंप ,.दीपांशु की निशानदेही पर बांस का डंडा बरामद किया गया ।
एस पी के मुताबिक पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि .संदीप पांडेय पुत्र चंद्रभान पांडेय निवासी ग्राम जेनपुर थाना जामो जनपद अमेठी ,अखंड प्रताप सिंह ,.मुकेश शर्मा ,.शिवम सिंह ,.राहुल यादव ,गोलू यादव ,आशु सिंह भाग गये मौके से घटना में प्रयुक्त 5 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई थाना जामो पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 29.01.2020 को वादी राम प्रकाश गुप्ता नि0 ग्राम बलभद्रपुर थाना जामो द्वारा थाना जामो पर लिखित तहरीर दी गयी कि आज शाम को 07:00 बजे कुछ अज्ञात दबंग नाकाबपोश लोग आकर मेरे भाई जय प्रकाश गुप्ता की मोबाइल की दुकान पर तोड़ फोड़ लूट पाट और दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और उस दुकान पर मेरे भाई के साथ मारपीट व जानलेवा हमला किये और दुकान पर रखे 20-25 मंहगे मोबाइल लूट ले गये व दुकान में काफी तोड़फोड़ किये । गांव वालों के रोकने पर भाग गये । जिस सूचना पर मु0अ0सं0 37/20 धारा 394, 427 भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान मुकदमा में साक्ष्य के आधार पर धारा 395 भादवि की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट