शुकुल बाज़ार: अमेठी गणतंत्र दिवस की 71 वी वर्षगांठ पूरे क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास व प्रेम भाव के साथ मनाया गया क्षेत्र के मदरसा असरफुल उलूम चिसतिया में भी बड़े ही हरसोलास के साथ गणतन्त्र दिवस मनाया गया तथा क्षेत्र के सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों संस्थाओं पर तिरंगा उनके स्वामी प्रभारी अथवा प्रबंधक द्वारा लहराया गया मिठाइयां वितरित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
कई शिक्षण संस्थाओं में किया गया शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन लोकगीत ,भक्ति गीत, देश भक्ति गीत के माध्यम से किया गया क्षेत्र के इसथित मदरसा असरफुल उलूम चिसतिया में भी 26 जनवरी के मौके पर बच्चों द्वारा वंदे मातरम,भारत माता की जय,महात्मा गांधी की जय,सुभाष चंद्र बोस की जय,26 जनवरी अमर रहे के गगनभेदी नारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो रहा था इस मौक़े पर लतीफ़ अहमद,मो राशिद हुसैन , साहिद हुसैन , गुददूनु भाई , समसाद हुसैन , नियाज़ , रमेश , पत्रकार सफीर अहमद, आदि लोग मौजूद रहे यहां मिठाईयां बांटकर आपस में खुशी का इजहार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ मनाते हुए किया l
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट