जगदीशपुर अमेठी: निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास एक युवक ने आज दिन बृहस्पतिवार को ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि निहालगढ़ के आउटर सिग्नल के पास युवक पहले से मौजूद था।
जैसे ही वहां से पंजाब मेल क्रॉस कर रही थी, तभी युवक ट्रेन के सामने आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद वहां काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ लग गई। रेल पुलिस भी मौके पर पहुंच गयीं और शव की पहचान युवक की पहचान मोहम्मद रफीक पुत्र इजहार गावं देवकली थाना जगदीशपुर के रूप में हुई है। घटना दोपहर 1 बजे के बाद की बताई जा रही है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट