अमेठी: मुसाफिर ख़ाना तहसील सभागार में अपरजिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ।इस अवसर पर तहसील मुसाफिर ख़ाना के विभिन्न हिस्सों से लोगो ने आकर फरियादियो ने उपस्थिती दर्ज की ।इस मौके पर कुल 80 शिकायतें आई जिसमें दो शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया ।
वहीं कुछ शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बंधित होने के कारण उन्हें टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण करने के लिए कहा गया ।अन्य जो भी शिकायतें आई उन्हे उनके समबन्धित विभाग के अधिकारियों को सौंपकर जल्द से जल्द निस्तारित करने के लिए कहा गया ।सम्पूर्ण समाधान दिवस मे अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज,उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह, क्षेत्राधिकारी मुसाफिर ख़ाना संतोष सिंह, तहसीलदार घनश्याम भारती व अन्य समबन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।