अमेठी: जायस में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत हैल्थ कैम्प पखवाड़ा व पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज द्वारा गांव-गांव शिविर लगवाकर बृहद स्तर पर बनवाया जा रहा है। जिससे कि इस योजना के तहत आने वाले सभी पात्र लाभार्थी वंचित न रह जाये।
इस योजना का कैम्प विशेषकर उन गांवों में लगवाया जा रहा है जहां पर पात्र लाभार्थियों की संख्या अधिक है तथा उस क्षेत्र में अभी तक न्यूनतम स्मार्ट कार्ड बन पाया था शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज के अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र में लगातार करवाया जा रहा है।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए रविवार सुबह 10 बजे से ग्राम सभा फरीदपुर परवर के गावँ दौलतपुर सिंघरिया में शिविर का आयोजन किया गया। लाभार्थियों का पंजीकरण करने के लिए CSC से सन्त प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे।
संगिनी जुबेदा आशा माधुरी देवी का विषेष सहयोग रहा,
इस मौके पर ,दिनेश सिंह,नन्हे,राजाराम राम सजन,ओर भी सेकडो़ लाभार्थी उपस्थित रहे।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट