अमेठी: जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र अपराध की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में प्रेम बहादुर यादव के साथ हे0 का0 रावेंद्र प्रताप सिंह ,का0 अरुण प्रकाश पांडेय के साथ मुखबिर की सूचना पर गडेरी रोड़ इस्तेमाल की नदी पुल के पास से सूरज सिंहपुर शमशेर बहादुर सिंह निवासी धनापुर थाना संग्रामपुर जो थाना स्थानीय का सक्रिय अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
एक एलसीडी टी वी ,एक DTH ,एक इन्वर्टर ,एक मोबाइल फोन ,एक चार्जर माल मशरूका संबंधित मु0 अ0 स0 12/2020धारा 457/380/411 भादवि थाना संग्रामपुर में पंजीकृत अभियोग में गिरफ्तार किया गया पूछताछ में अभियुक्त द्वारा दिनांक 02/01/2020 को अपने साथी आशीष दुबे व नीरज सरोज के साथ मिलकर पूरे दुबानन का पुरवा गडेरी के त्रिवेणी प्रसाद पुत्र ननकू दुबे के घर से चोरी करने की बात स्वीकार की जिसके सम्बन्ध में थाना संग्रामपुर में मु0 अ0 स0
12/2020धारा 457/380 भादवि दिनांक 10 जनवरी को पंजीकृत है पुलिस दोनों नफ़र अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट