मोहनलालगंज: खण्ड विकास कार्यालय मे रोजगार मेले का आयोजन किया गया रोजगार मेले मे 11कम्पनियो ने प्रतिभाग किया। आज दिन बुधवार को मोहनलालगंज खंड विकास कार्यालय मे रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमे मनीष बंसल मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ एवम् सुधा पाण्डेय सहायक निदेशक (सेवायोजन)लखनऊ ने रोजगार मेले का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस मेले मे 11कम्पनियो ने प्रतिभाग किया जिसमे बंडल टेक्नोलॉजी प्रा0लि0 (स्वीगी) ए. एन. आई.टेक्नाॅलिजिसेस प्रा0लि0 आई.किया ह्यूमन कैपिटल सोलूसन लि0 ई2 आई.टी.सोलूशन प्रा0लि0 मेगा माइण्ड सल्यूशन आदि कम्पनियो ने प्रतिभाग किया आज सुबह से ही सूचना मिलने के बाद अभ्यार्थियो का खण्ड विकास कार्यालय मे भारी जमावड़ा लगा रहा मौसम प्रतिकूल होते हुए भीलगभग 800 अभ्यार्थियो ने भाग लिया जिसमे 633 प्रतिभागियो का चयन किया गया प्रतिभागी कम्पनियो के प्रतिनिधियो ने अपनी कम्पनियो के सम्बन्ध मे प्रतिभागियो को जानकारी दी इस अवसर पर सुधा पाण्डेय सहायक निदेशक ने सभी चयनित अभ्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशी तिवारी एवम् खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
अरविन्द सिंह की रिपोर्ट