अमेठी: जामो थाना क्षेत्र केे 7 तारीख को 224000 की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना जामो रतन सिंह उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह मय हमराह सिपाहियों कांस्टेबल अरुण कुमार कांस्टेबल अवधेश कुमार कास्ट में आजाद कुमार के साथ चेकिंग के दौरान गोरिया बाद नहर पुल के पास सुबह चार अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया।
एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। तलाशी के दौरान ₹98200 दो मोटरसाइकिल एक आदत तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित बरामद किया गया। आपको बताते चलें कि 7 जनवरी को दिन में संदीप मेडिकल स्टोर के सामने बाइक की डिग्गी से ₹224000 चोरी हो गया था जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया जिस के क्रम में लगातार पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करती रही और आज सुबह चेकिंग के दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
चारों अपराधी गोंडा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी है इन पर कई गंभीर मुकदमे भी दर्ज हैं इनका एक गिरोह प्रदेश में सक्रिय है यह घटना को अंजाम देते हैं और दूसरे जिले चले जाते हैं पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने घटना का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी है।