अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ राजन पाठक के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सीएससी में ओपीडी खुलने की जानकारी ली साथ ही डेंटल सर्जन, औषधि वितरण कक्ष, औषधि भंडारण कक्ष, नेत्र सर्जन कक्ष, एक्स-रे कक्ष, महिला वार्ड, जेई/एईएस वार्ड सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। जेई/एईएस वार्ड में गंदगी देखकर डीएम ने अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद मरीजों से दवाई सहित अन्य सुविधाओं के मिलने की जानकारी ली।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट