शुकुल बाजार: थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सत्थिंन मैं सात दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन 2020 क्रिकेट महोत्सव सत्थिंन मालविका ग्राउंड जनपद अमेठी में आरंभ होने वाला है जो कि 20 जनवरी 2020 को आरंभ होगा।
जिसमें 16 टीमें भाग ले रही हैं वही कमेटी के अध्यक्ष विनय सिंह के द्वारा विजेता टीम को 51 हजार रुपया और उपविजेता टीम को ₹25 हजार रुपया इनाम दिया जाएगा!
और सत्थिंन कोटेदार सोनू के तरफ से लगातार तीन चौके पर 5 किलो प्याज और तीन छक्के पर 11 किलो प्याज और 3 विकेट पर 21 किलो प्याज सोनू कोटेदार की तरफ से खिलाड़ियों को दिया जाएगा। कमेटी अध्यक्ष विनय सिंह के तरफ से सम्मानित व्यक्तियों को एवं उच्च अधिकारी को आमंत्रित किया गया है जो 2020 सत्थिन क्रिकेट महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
क्रिकेट कमेटी विनय सिंह सत्थिन भावी ब्लाक प्रमुख शुकुल बाजार ,संयोजक कृष्णा श्रीवास्तव विशभरपट्टी भावी जिला पंचायत सदस्य शुकुल बाजार,
प्रबंधक सुशील कुमार सिंह एवं पंकज सिंह पोस्ट मास्टर विशंभर पट्टी सत्थिन व्यवस्थापक-बृजेश सिंह,मोहम्मद अलीम भाई,मेराज बाबा सहयोगी-भांटू लाला,सोनू कोटेदार, मुराद अली,राजेश कौशल,आलोक कौशल,मुकेश कौशल पत्रकार,धर्मेंद्र सिंह,डॉ आसिफ,खुर्शीद हार्डवेयर, सत्थिंन ट्रेडर्स, रघुनाथ यादव,प्रभात सिंह,सिंपल सिंह , तौसीफ,अमित सिंह,कुलदीप साहू विजेंद्र मौर्य फरीद बेग जैसे लोग क्रिकेट महोत्सव में सम्मिलित है ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट