जगदीशपुर: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात चोरो ने दो घरो को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए ।भुक्तभोगी ने पुलिस को इस समबन्ध में तहरीर देकर मामले से अवगत कराया है ।स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती चोरों ने दो घरों से लाखों रूपये के जेवरात व नगदी लेकर उड़ गये जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-वाराणासी राजमार्ग पर स्थित हुसैनगज कलां मजरे बडागाव निवासी मोहम्मद शरीफ व पूर्व फौजी सलीमुल्ला के घर में बीती रात चोरो ने निशाना बनाकर कमरे के अंदर रखी आलमारी से लाखों रूपये के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए ।
सुबह मोहम्मद शरीफ की बहू उठकर अपने कमरे में गई तो उसने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और वहां पर रखा हुआ सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है आलमारी खुलीं पड़ी हुई थी। बहु ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो जब परिजन वहां गये तो देखा कि आलमारी में रखी नगदी व उसके जेवरात ग़ायब थे जिसके समबन्ध में भुक्तभोगी ने कोतवाली जगदीशपुर में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
वहीं चोरी की इस घटना से आसपास के गाँव के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।इस सम्बन्ध में कोतवाल जगदीशपुर अंगद सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली हैं मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही किया जा रहा है।