अमेठी: जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित भारत हैवी इलेक्ट्रिकलस लिमिटेड जगदीशपुर इकाई के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरकार के द्वारा जगदीशपुर पीएसयू का निजीकरण करने को लेकर भेल फैक्ट्री के मेन गेट पर स्थित कैम्पस में सभी कर्मचारी एकत्रित होकर प्रदर्शन कर विरोध किया।
इस अवसर पर भारत हैवी इलेक्ट्रिकलस लिमिटेड जगदीशपुर इकाई के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकलस लिमिटेड का निजीकरण करने का फैसला किया है जो गैर जिम्मेदाराना है। सरकार द्वारा यह बताया जा रहा है कि भेल घाटे में चल रही हैं जिससे इसका निजीकरण किया जा रहा है ।लेकिन इससे हम सभी कर्मचारियों के ऊपर संकट के बादल छा गए हैं ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट