मोहनलालगंज: पीजीआई प्रशासन ने सोमवार को आशुतोष सोती को संस्थान के वरिष्ठ जन संपर्क
अधिकारी (पीआरओ) की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री सोती ने सोमवार को प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।
31 दिसम्बर को मोनालिसा चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद रिक्त था। आशुतोष सोती मौजूदा समय में संस्थान की नवीन ओपीडी स्थित वीआईपी सेल के प्रभारी थे। अब वह दोनों जिम्मेदारी एक साथ निभाएंगे। ल सोती को संस्थान के सहायक पीआरओ एपी ओझा, डॉ. नीलमणि तिवारी, अजय तिवारी, सीएलवर्मा और आरके गुप्ता के अलावा वीआईपी सेल में कार्यरत राजेश गुप्ता, प्रदीप यादव, राजन व अनुराग समेत सभी ने बधाईयां दी।