मोहनलालगंज।पीजीआई की ओपीडी में बुधवार को आयोजित नववर्ष समारोह पर संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने कहा कि मरीजों के प्रति डॉक्टरों और अन्य स्टाफ का व्यवहार सकारात्मक और अच्छा होना चाहिए। कई जगहों से थका हारा मरीज बड़ी उम्मीद से पीजीआई आता है। ऐसे में डॉक्टर और अन्य समस्त स्टाफ को चाहिए कि वह उसकी हर संभव मदद करे। संस्थान के समस्त स्टाफ का मरीजों के प्रति सेवा होना चाहिए। नवीन ओपीडी प्रभारी डॉ. आरपी सिंह द्वारा आयोजित समारोह में उन्होंने समस्त स्टाफ को नए साल की शुभकामनाएं देने के साथ ही सभी को मरीजों के प्रति सेवा भाव के साथ काम करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर संस्थान के डॉ. सुशील गुप्ता के अलावा आशुतोष सोती, सीएल वर्मा, आरके गुप्ता के अलावा कर्मचारी महासंघ पीजीआई की अध्यक्ष सावित्री सिंह, राजेश सिंह, राघवेन्द्र सिंह समेत समस्त ओपीडी स्टाफ मौजूद था।