अमेठी: बीती रात दुर्गापुर रोड पर कांग्रेस कार्यालय के सामने की है जहां एक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा मारा पीटा गया ओर उसका मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान स्थानीय भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह ने अपने भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे और मोबाइल छीनकर भाग रहे लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया।
इसी दौरान अमेठी कोतवाली के दरोगा विजय कुमार सिंह व 4 सिपाही मौके पर पहुंच गए और भाजपा नेता को भाइयों के साथ कोतवाली लाकर उन्हें मारा पीटा और थाने में बन्द कर दिया। मामले की सूचना पाकर अमेठी भाजपा नेताओं ने कोतवाली में पहुंच भाजपा नेता को छुड़ाने व आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग करने लगे।
मामले को बढ़ता देख पुलिस ने भारी मात्रा में जिले की पुलिस को थाना परिसर में जमा कर शांति व्यवस्था कायम करने की कोशिश की। मामले की जानकारी करने पर एसपी अमेठी ने बताया कि आरोपी दरोगा व चार सिपाहियों को निलंबित किया जा रहा है। घटना की जांच अपर पुलिस अधीक्षक से कराकर दो दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा उसके उपर भी कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस कार्यवाही से असंतुष्ट भाजपा नेताओं ने कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर पर भी कार्यवाही करने से कम पर नहीं मान रहे हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक भाजपा नेताओं का जमावड़ा कोतवाली परिसर में बना हुआ है।
मौके पर मौजूद सी ओ तिलोई राज कुमार सिंह ने बताया कि मामला बीती रात 9.30 बजे का है। राहुल शुक्ला और मानवेन्द्र सिंह शराब पीकर आपस में झगड़ रहे थे कि इसी बीच चीता मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लोगों को कोतवाली लायी।
कोतवाली पहुंचते ही मानवेन्द्र सिंह ने अपने भाई को बुला लिया और पुलिस से अभद्रता की। मामले की तहरीर लेे ली गई है। एक सब इंस्पेक्टर व चार सिपाही को तत्काल निलंबित किया गया है, मामले की जांच ए एस पी करेंगे और दो दिन में रिपोर्ट देंगे तब को भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट