शुकुल बाजार अमेठी: थाना क्षेत्र में सद्भावना रैली का हुआ आयोजन इस रैली का उद्देश्य था सभी लोग आपस में एकता बनाए रखें यह संदेश लोगों को बहुत ही अच्छा लगा शुकुल बाज़ार के पत्रकार ओर तमाम ग्राम प्रधान व व्यापारियों ने इस रैली में सामिल होकर रूट मार्च की तथा ये भी कहा की इस रैली की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है पुलिस पर पत्थर फेंकते हुए लोगों को देखा था लेकिन आज पहली बार वह भी जनपद अमेठी में पुलिस का जगह-जगह पर स्वागत हुआ।
लड्डू खिला करके और उन्हें फूल भेंट करके स्वागत किया गया हो भी क्यों ना क्योंकि मुसीबत में पुलिस ही आम जनता की साथी होती है और किसी मुसीबत में लोग पुलिस के पास ही जाते हैं ऐसे में पुलिस ने अमेठी जनपद में अच्छी मेहनत की और कहीं कोई विवाद नहीं हुआ इसकी मिसाल देशभर में जानी चाहिए ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट