मोहनलालगंज: क्षेत्र के अंतर्गत धनवारा में स्थित ब्रिज आंफ होप संस्थान में मंगलवार को क्रिसमस डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोहनलालगंज के सपा विधायक अमरीश पुष्कर ने बच्चों के साथ केक काटकर किया। क्रिसमस-डे पर बच्चों ने सांता क्लॉज व मैरी बनकर ईसा मसीह का संदेश दिया। संस्थान में में ड्राईंग प्रतियोगिता के तहत क्रिसमस ट्री बनाया गया। विधायक ने बच्चों को उपहार वितरित किए। प्रधान लवकुश यादव ने कहा कि सांता क्लॉज को क्रिसमस का पिता कहा जाता है। यह बच्चों में खुशियां व प्रेम लाने का प्रतीक है।
धनवारा स्थित ब्रिज आफ होप संस्था में क्रिसमस पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीनियर विद्यार्थियों ने कविता, नृत्य, भाषण की प्रस्तुतियां दी। छात्र छात्राओं ने सांता क्लाज की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में पहुंचे सपा विधायक अमरीश पुष्कर और लवकुश रहे। वही अध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा। संस्था के फादर एच.आर.जान ने सभी को पर्व की बधाइयां दी। क्रिसमस का संदेश आपस में खुशियां बांटना, खुश रहना, प्रेम व भाईचारा फैलाना है। कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका रूपल शुक्ला ,वीरबहादुर इंचार्ज मनोज यादव, हरिश्चंद्र यादव ,मयंक यादव, सोनू सिंह ,अभिषेक, शैलेंद्र सहित अभिभावक गण मौजूद रहे ।
अरविंद सिंह की रिपोर्ट