अमेठी: पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग के निर्देश पर क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम ग्राम बहुआ के आगे पूरे राम सिंह खडंजा मार्ग के निकट पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
तिलोई के क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि अनिल सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी ग्राम पूरे राम सिंह मजरे मिर्जागढ़ थाना मोहनगंज के कब्जे से तीस ग्राम स्मैक बरामद हुई है।उन्होंने बताया कि शिव प्रसाद पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम रोहना थाना सुबेहा जिला बाराबंकी को पुलिस ने पच्चीस ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है जो स्मैक बेंचने की फिराक में थे।सीओ ने बताया कि अनिल के खिलाफ विभिन्न थानों में दस अपराधिक मुकदमे दर्ज है वह हिस्ट्रीशीटर भी है।इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।