अमेठी: पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग द्वारा महिला सुरक्षा हेतु की गई पहल के क्रम में पुलिस कार्यालय गौरीगंज से जनपद में तैनात 14 यूपी 112 पीआरवी वैन रक्षा वाहिनी पर महिला आरक्षियों को तैनात कर महिलाओं की सुरक्षा हेतु दिशा निर्देश देकर 14 रक्षा वाहिनियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरूण कुमार व अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दयाराम मौजूद रहे ।
रात्रि में 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे के मध्य सुनसान, निर्जन स्थान पर महिला सुरक्षा के लिए जनपद में तैनात 14 यूपी 112 रक्षा वाहिनियों पर महिला आरक्षी की तैनाती की गई है । रात्रि में यदि कोई महिला यूपी 112 डायल करती है तो उसकी मदद में रक्षा वाहिनियों द्वारा सुरक्षा प्रदान की जायेगी । साथ ही जनपद में महिला सुरक्षा हेतु एक हेल्प लाइन मोबाइल नंबर 7839856497 जारी किया गया है । इस नंबर पर महिलाओं द्वारा क़ॉल करके व ह्वॉट्स एप पर मैसेज करके शिकायत कर सकती हैं । महिला सुरक्षा हेतु अमेठी जनपद से अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी होंगी । उक्त नंबर पर प्राप्त शिकायतों की 24 घंटे मॉनीटरिंग भी की जायेगी ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट