अमेठी: शुकुलबाज़ार विकासखंड पूरे भोजा तिवारी अन्दीपुर के प्राचीन हनुमानमन्दिर महाबीरण में कई वर्षों से अगहन मास के पूर्णमासी को दो दिनों का रामलीला व मेले का आयोजन किया जाता है।
जिसका शुभारंभ आज से किया जा रहा है जिसमे आज की लीला में श्री राम जन्मोत्सव हुआ । जैसा कि क्षेत्रीय लोगो का मानना है इस मन्दिर पर दर्शन करने से ही लोगो की मनोकामना पूर्ण हो जाती है मेले का आयोजन सभी ग्रामवासियों के सहयोग व राम उजेरे शुक्ला की अगुआई में होता आ रहा ।
दोनों गाँव के कलाकार के द्वारा ही रामलीला खेला जाता है वर्षो ये परम्परा चल आई है कि कोई गाँव का व्यक्ति अगर रोजी रोजगार से बाहर है तो मेले के दिन जरूर आ जाते है साथ मे बहुत ही भब्य तरीके से रामलीला का मंचन किया जाता है और गाँव के सभी लोग मेले को एक पर्व की तरह मनाते है साथ में मेले के दोनों रात्रि में नौटंकी का कार्यक्रम भी किया जाता है ।।
अमेठी से सुरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट