फुरसतगंज: थाना क्षेत्र के रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग पर पूरे हिमाचल गांव के पास रायबरेली की तरफ से मोटरसाइकिल से जा रहा अभिषेक वर्मा उर्फ विपुल पिता स्वर्गीय मिलन निवासी सत्य नगर रायबरेली उम्र 19 वर्ष यह अपनी मोटरसाइकिल से अपने ननिहाल जामो गौरीगंज जा रहा था।
यह जानकारी उनके चाचा विमल कुमार वर्मा ने दी मृतक जब पूरे हिमाचल गांव के पास पहुंचा उस समय लगभग सुबह का 7:30 बजा हुआ था। उसी समय जायस की तरफ से 2 ट्रक आ रहे थे एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक करने के दौरान ही ट्रक ने मृतक के मोटरसाइकिल को मारी टक्कर जिससे मोटरसाइकिल दूर जा गिरी और उस पर सवार मृतक विपुल भी दूर जा गिरा। जिसके कारण उसके कान और नाक से खून निकल आया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज पहुंचाया जहां पर डॉक्टर एच पी यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट