सुल्तानपुर: करीब पखवारे भर पहले सीड बम की अनोखी पहल करने पर सुल्तानपुर जिले का नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया।
जिसका श्रेय सीधे डीएम सी इंदुमती को मिला।बधाई व सम्मान का दौर चलता रहा।पता चला है कि नई दिल्ली में दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में टॉप 20 में इस पहल से नाम शामिल हुआ है जिसमे सम्मानित व पुरस्कृत करने की योजना है।जिले के स्वयंसेवी संगठन व अफसर भी सम्मानित कर चुके हैं।
बुधवार को मीडिया क्षेत्र का सबसे बड़ा संगठन उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी(सहारा समय),जनसंदेश टाइम्स के ब्यूरोचीफ अनुराग द्विवेदी(व.उपाध्यक्ष),एनबीटी के ब्यूरोचीफ राकेश तिवारी,प्रमोद मिश्र ने डीएम सी.इंदुमती जी को शॉल व देश मे विख्यात मदुरै के मीनाक्षी मंदिर की प्रतिमा भेंट कर सीड बम की पहल व जागरूक करने की सराहना करते हुए बधाई दिया।