शुकुल बाज़ार: क्षेत्र पुरे लदई का पुरवां मार्ग पर बने अरही पुल के बगल बने सुरंग जैसे गड्ढे मौत को दावत दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये गड्ढे बारिश के दिनों में पुल के बगल मिट्टी बह जाने के कारण सुरंग जैसे रूप ले लेती हैं और राहगीरों के लिए यह मौत को दावत दे रही हैं,और परेशानियों का सबब बनी हुई है।
इसी मार्ग से होते हुए कई गाँव के लोग गुजरते रहते हैं लेकिन तमाम सिकायतो के बाद भी ये सुरंग जैसे गड्ढे नही दिखते,अगर बिभाग अभी इस सुरंग जैसे गड्ढे को देख कर नही चेता तो भविष्य में आते जाते वाहन चालक,राहगीर आदि लोग कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट