मोहनलालगंज: धान की फसल तैयार करने के बाद किसानों को अपनी उपज को लेकर माथे पर चिंता की लकीरें उभर आयीं है कारण है क्रय केन्द्र नहीं होना। आगामी रबी फसलों को तैयारी को लेकर चिंतित किसानों को खरीद केंद्र नहीं खुलने के कारण बिचौलियों के हाथों औने पौने दामों में अपनी उपज बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।
सिसेंडी क्षेत्र के 10किमी परिधि में कोई खरीद केंद्र अब तक चालू नहीं हुआ है। क्षेत्र में सिसेंडी भौदरी गौतम खेड़ासमितियां व धनवारा संघ होने के बावजूद किसानों को मजबूर होकर भटकना पड़ रहा है। कागजों पर गौतम खेड़ा समिति पर केन्द्र शुरू कर दिया गया है परन्तु वास्तविकता के धरातल पर व्यवस्था नहीं होने के कारण केन्द्र शूरू नहीं हुआ। समिति के सचिव नीरज तिवारी ने बताया कि समिति भवन बेहद जर्जर है तथा शेड में जब रौली पशु आश्रय केन्द्र का भूसा स्टोर है। कोई सहयोगी कर्मचारी भी नहीं है।
ऐसी स्थिति में क्रय केन्द्र कैसे शुरू किया गया। कुल मिलाकर शासन की कागजी कवायद की खानापूर्ति के बीच किसानों को मजबूर बिचौलियों के चंगुल में पिता पड़ रहा है।
मोहनलालगंज से राजकिशोर शुक्ला की रिपोर्ट