मुसाफिरखाना: असलहे के दम पर सफारी सवार बदमाशों ने बाइक सवार से लाखों की कीमती से बैग भरा मोबाइल को लूटा,हुए फरार जानकारी के मुताबिक इसौली रोड़ जामा मस्जिद के सामने जाहिद मोबाइल की दुकान है, रोज दुकान बंद कर मोबाइल चोरी होने की डर से प्रतिदिन मोबाइल सहित सारे उपकरण जाहिद अपने घर जाखा शिवपुर मजरे मझेरिया ले जाता था।
वही रात्रि में करीब 8 बजे दुकान बन्द करके से मझेरिया घर जा रहा था,कि रास्ते मे इमामबाग के समीप चार पहिया सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर लाखों की कीमत से भरे मोबाइल का बैग छीनकर फरार हो गए ।घटना बीती रात की है।