सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर लम्भुआ: रविवार को लंभुआ कोतवाली का सीओ लंभुआ विजय मल सिंह यादव ने अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। कोतवाली पहुंचते ही पुलिस के जवानों ने उनको सलामी दी इसके बाद सीओ ने शस्त्रागार, विभिन्न अभिलेख तथा भवन आदि का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया। कोतवाली परिसर में साफ सफाई रखने के लिए कोतवाल को निर्देशित किया गया। कोतवाली परिसर की बाउंड्रीवॉल बनवाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है और परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए शौचालय की मांग की गई है। निरीक्षण के मौके पर कोतवाल श्यामनरायण पांडे, उपनिरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, रामाशीष यादव, दीपक पांडे, सुभाष दूबे आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।