सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर: पायोनियर कम्पनी के द्वारा सुल्तानपुर जनपद के अलग अलग विकास खण्ड में धान बीज की उन्नतशील प्रजातियों की ट्रॉयल किया जा रहा हैं । वही सुल्तानपुर जनपद के विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के गाँव परिगड़ा में किसान पवन यादव के यहां विभिन्न 10 प्रकार के अच्छी एवं उपजाऊ उन्नतशील बीजों पर शोध किया गया।
जिसमें पायोनियर कम्पनी किसानों को अच्छी एवं अधिक पैदावार वाली बीज उपलब्ध करा सके। जिससे किसानों को धान फसल से अधिक लाभ मिले व मुनाफा हो सके। धान बीज शोध के मुआईने करने के लिए हेतु । हैदराबाद से आये हुए सीड्स वैज्ञानिकों ने निरीक्षण किया। इस मौके पर कंपनी के जोनल मैनेजर रामधारी सिंह, व कम्पनी के जिला प्रतिनिधि अक्षांश गुप्ता ब्लाक प्रतिनिधि उमेश वर्मा, नितेश गुप्ता और मुकेश पाण्डेय एवं पायोनियर कंपनी के लखनऊ तथा इलाहाबाद की टीम मौजूद रहीं।