शुकुलबाजार अमेठी: प्रांतीय लोकतांत्रिक दल जनसत्ता के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का कल कस्बा में हर्षोल्लास के साथ जन्म दिन मनाया गया। यह कार्यक्रम कस्बा में पार्टी मण्डल प्रभारी जितेन्द्र विजय सिंह उर्फ मुन्ना भैया के सुपुत्र एवं भोजपुरी फिल्मो के निमार्ता निर्देशक भूपेन्द्र विजय सिंह उर्फ प्रकाश ने किया। इस मौके पर राजा भैया के पार्टी के तमाम समर्थक मौके पर मौजूद रहे।
सभी लोगों ने एक साथ केक काट कर राजा भैया की लम्बी आयु के शुभकामनां व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को मिष्टान खिलाकर एक दूसरे को राजा भैया के जन्म दिन की बधाई भी दी है। इस मौके अक्षयबर सिंह, सोनू सिंह, सर्वेश सिंह, साकिब,दीपक मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।