तिलोई: खुली बैठक मे शामिल हुई पीडित दिव्यांग। बताते चले की नोडल अधिकारी के दौडे के बाद खुली बैठक की तरीख जिला प्रशासन के द्वारा तहसील तिलोई के अध्यक्षता मे तरीख मुहैया कराई गई थी।
जिसको लेकर ग्राम सभा के फरियादी अपनी समस्या को अधिकारी तक पहुचाने के लिये बडे ही बेशर्बी से इन्तजार कर रहे थे। जहा पर आज तिलोई तहसील के ग्राम सभा कूरा मे प्राथमिक विद्यालय खुली बैठक कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था।
ग्राम सभा के अधिकांश पीडित लोग जो किसी न किसी ग्रामसभा की समस्या से जूझ रहे है।दर्जनो बुजुर्ग महिलाओं पुरूषो के बीच ट्राई साईकिल से अपनी फरियाद की आस लगा कर पहुची खुली बैठक प्रंगण मे फरियादी एक दिव्यांग जो अपनी वृथा की कहानी सुनाई है। दिव्यांग फरियादी अधिकारियों के सामने गिडगिडाती रही। विभागीय अधिकारी पीडित दिव्यांग को अपात्र का हवाला देते हुए उसे पुन: बैरंग घर लौटा दिया है। यही नही ग्राम सभा की कई महिला जिनकी आयु 70साल से अधिक होने के बाद भी नही बन सका वृद्धा पेशन पात्र होने के बाद भी नही मिल सका आवास खुली बैठक की खुली पोल अधिकारी के बीच नही हो सकी पीडित की सुनवाई।