• थाना बाजार शुक्ल के ग्राम मवैया की घटना
शुकुल बाजार, अमेठी: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मवैया मजरे मवैया रहमतगढ में चोरों ने बीती रविवार रात हनुमान पुत्र साहबदीन के घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात नकदी व अन्य सामान पर अपना हाथ साफ किया विवरण के मुताबिक ग्राम मवैया निवासी हनुमान पुत्र साहबदीन के घर चोरों ने पिछवाड़े से घर में घुसे और घर में रखें लाखों रुपए के जेवरात नकटी व अन्य सामानों पर अपना हाथ साफ किया ।
भुक्तभोगी जब सुबह उठे तो उनका सामान बिखरा पड़ा था भुक्तभोगी द्वारा संबंधित की सूचना 112 नमबर पर और स्थानीय थाने में दी गई है पुलिस जांच पडताल मे जुटी हैं।
अमेठी से सफीर की रिपोर्ट