सुल्तानपुर : मुखबिर की सूचना पर यस आई रंजीत पाठक व यस आई राकेश सिंह के सूझ बूझ से हत्या मामले में इनामिया अभियुक्त देवव्रत त्रिपाठी उर्फ विनय पुत्र शिवशंकर निवासी काशीनारायणपुर थाना मुसाफिरखाना जिला अमेठी को दिन में तीन बजे कोथरा कला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया ।
देवव्रत त्रिपाठी के ऊपर 20 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था ।
27 अगस्त को किन्दीपुर बाजार में रात्रि को संदीप सिंह भोले की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ।जिसमे मुख्य अभियुक्त सूरज दुबे सहित अन्य लोगो को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।जिसके तहत चांदा थाना में मुकदमा अपराध संख्या 335/19 धारा 302/34 दर्ज हुआ था ।उसी मामले में देवव्रत त्रिपाठी का भी नाम प्रकाश में आया था । गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल प्रवीण कुमार यादव यस आई राकेश सिंह यस आई रंजीत पाठक कांस्टेबल दिलीप कुमार प्रवीण कुमार शिवकुमार धर्मपाल आदि के साथ गिरफ्तारी हुई ।