अमेठी: राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रोघोगिकी संस्थान आजीआईपीटी मे चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ।
बताते चले की आरबीआईपीटी जायस मे शानवार 19 अक्टूबर 2019को चतुर्थ दीक्षांत का भव्य अयोजन किया गया है। जिसने 2019मे उत्तीण छात्र छात्राओं को उपाधि एंव मेडल देकर पुरस्कृत किया गया है। एंव विघावारिधि पीएचडी मे चार, एमबीए मे 37 बी,टेक,रासायनिकअभियांत्रिकी मे 28, बी टेक,एंव पेट्रोलियम अभियांत्रिकी मे 35छात्र छात्राऐ उत्तीण हुये है। 104 की संख्या मे पुसकृत जिसने 8 लडकियों ने अपनी भागीदारी देकर कालेज का गौरव बढाया है। जहां पर बच्चो के मनोबल बनाने के लिये कालेज की तरफ उपाधि प्रदान किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा व मुख्य अतिथि के रूप मे पद्दाश्री, शांन्ति स्वरूप भटनागर एव पुरस्कार सम्ममानित प्रोफेसर ओंकार नाथ श्रीवास्तव के द्वारा किया गया है। इस वर्ष दींछात समारोह मे कुछ नई शुरुआत जिसने पांच श्रेणियों मे छात्र छात्राओं को स्वर्ग पदक देकर सम्मानित किया गया है।
कालेज के रूल के मुताबिक राष्टीय संस्कृत को ध्यान मे रखते हुए उपाधि पाने वाले सभी छात्र को कुर्ता व पायजामा सदरी धोती एंव लकडियां साड़ी ब्लाउज सलवार कमीज सदरी के साथ ही पुरस्कार प्राप्त कर सकेंगे। राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रोघोगिकी की स्थापना भारत सरकार व प्राकृतिक गैंस मंत्रालय द्वारा सांसद अधिनियमन के तहत 2008मे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप मे की गई थी। जो वर्तमान मे ये संस्था दो बी टेक, स्तरीय दो एम टेक, एमबीए, एव पीएचडी की सुविधाएं बच्चो को दे रहा है।
शैलेश नीलू की रिपोर्ट तिलोई से