अमेठी: तिलोई तहसील स्तरीय सभी विघालय के दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। बातते चले की अमेठी जनपद के तहसील तिलोई सम्पूर्ण विघालय के छात्र छात्राओं का दो दिवसीय क्षेत्रीय क्रीडा प्रतियोगिता मे प्रतिभाग मे कई स्कूले के बच्चो ने अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के लिये रेस व गोला फेक का प्रदर्शन किया है।
अपने अपने विद्यालय के नाम रोशन करने के लिये 14/15 को होने वाले इस प्रतियोगिता मे छात्र छात्राओं ने एड़ी से चोटीं तक की अाजमाइस की है। वही पर स्कूल की छात्राओं ने भी अपनी वीरता का पर्चम लहराया है। क्रीडा प्रतियोगिता दो दिवसीय कार्यक्रम सुभाष पशुपति नाथ इन्टर कालेज तिलोई मे रखा गया था। जहा पर शन्नो देवी इन्टर कालेज शाहमऊ के द्वारा गये छात्र छात्राओं ने अपनी व अपने विद्यालय का नाम रोशन के लिस्ट मे डाल कर विघालय की गरिमा को बढाया है। विघालय का छात्र मोहम्मद अमजद चार सौ मीटर की दौड मे प्रथम स्थान व अकित पान्डे सीनियर टीम दौड़ मे तीसरा स्थान ला लाकर विघालय का गौरव बढाया है।
वही पर देखा जाये तो बेटीयां किसी से कम नही है। शन्नो देवी इन्टर कालेज शाहमऊ की बालिका कुमारी राधा सिह ने गोला फेक मे अपनी वीरता का पर्चम लहराते हुऐ तीसरे स्थान पर रही है। विघालय के बच्चो की वीरता व नाम रोशन करने पर आज समस्त शन्नो देवी इन्टर कालेज के स्टाप व प्रधानाचार्य नीता सिह बच्चो की जमकर प्रशंसा करते हुए समस्त स्टाप का आभार व्याप्त किया है।
तिलोई से शैलेश नीलू की रिपोर्ट