सुल्तानपुर: जयसिंहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के भानपुर सबई गांव में लाठी डण्डों से लैश बदमाशों ने की हवाई फायरिंग। जान बचाकर भागते समय पलटा ट्रैक्टर ट्राली। कई लोग घायल हो गए।
कहा सुनी को लेकर 4 दिन पूर्व रामलीला के दौरान हुआ था बवाल। बदला लेने के लिए घात लगाए बैठे बदमाशों ने टेन्ट का सामान छोड़कर वापस आ रहे ट्रैक्टर चालक पर झोंका फायर।
ट्रैक्टर चालक समेत ट्रैक्टर पर बैठे आधा दर्जन लोग हुए घायल। सूचना पर पहुँची जयसिंहपुर कोतवाली की पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए भेजा अस्पताल चल रहा घालों का इलाज।