अमेठी: उत्तर प्रदेश राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्थान के बैनर तले हरखू मऊ के आईएफडीसी गोदाम पर एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश पासी शामिल हुए संरक्षक के तौर पर कृषि वानिकी समिति के सचिव अशोक सिंह मौजूद रहे। वही भारत प्रसाद प्रभारी निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्थान, डॉक्टर जितेंद्र देव वर्मा ,डॉक्टर रविंद्र सिंह, डॉ पंकज कुमार,डॉ राम रतन सिंह ,डॉ शशांक शेखर सिंह ,ने किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख प्रत्याशी भूपेंद्र विक्रम सिंह, हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, किसान बबलू तिवारी, किसान प्रेम नारायण तिवारी ,किसान शेर बहादुर सिंह, किसान जगत नारायण सिंह, किसान जसवंत भदोरिया ,किसान राम किशोर ओझा, पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा, सहित हजारों किसान मौजूद रहे ।राज्यमंत्री सुरेश पासी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा किसान भगवान का दूसरा स्वरूप है अन्नदाता के बिना जीवन संभव नहीं इसलिए किसानों के हित में केंद्र सरकार और राज्य सरकार अनेकानेक योजनाएं चला रही है केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए वचनबद्ध है इसके लिए प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना चलाई और करोड़ों किसानों का कर्जा माफ किया।
राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा जैविक खेती अपनाकर हम निरोग और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं किसानों को जैविक खेती को महत्व देना चाहिए वहीं राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा जल्द ही विधानसभा की सभी नहरों में हेड से टेल तक पानी पहुंचेगा उसकी सारी व्यवस्था हमने कर दी है। गोमती नदी पर पंप कैनाल की लंबाई लगभग 2 किलोमीटर बढ़ाई जाएगी ।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला