मोहनलालगंज: लखनऊ पुलिस महानिदेशक के आदेशों के बाद भी मोहनलालगंज पुलिस अपनी मनमानी पर उतारू है वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध रूप से वसूली कर रही है।
इसी का नतीजा बाइक से जा रहे युवक को पुलिस ने चेकिंग के नाम पर रोका बाइक रुकते ही बाइक से नीचे खींच लिया। जिससे वाहन चालक दिनेश रावत बाइक से नीचे गिर गया, और उसके कमर की हड्डी टूट गई, घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सी एच सी ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
बताते चलें कि नगराम थाना क्षेत्र पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी बुधवार शाम समय हरदोईया के निकट जब दिनेश निकल रहा था, पुलिस ने जबरन उसे पकड़ कर खींच लिया जिससे वह बाइक से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने एकत्र होकर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पुलिस ने अपना बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज कर सभी को खदेड़ने का प्रयास किया इससे लोगों में और आक्रोश बढ़ गया। आग जलाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, इतने में ही नगराम पुलिस ने भारी मात्रा में पुलिस, पी ए सी के जवानों को बुला लिया पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने के कारण ग्रामीणों ने पत्थर, गुम्मे फेकने शुरू कर दिए जिससे पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। घटना कि सूचना पाकर मौके पर उप जिलाधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विक्रांत बीर,पुलिस क्षेत्राधिकारी राज कुमार शुक्ला सहित सभी थानों की फोर्स मौके पहुंच गई ।
उपजिलाधिकारी ने घटना की स्थिति को देखते हुए मामले को शांत कराया तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ इससे पुलिस के प्रति लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। कि पुलिस चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करती रहती है। घायल को अस्पताल मेभरती कराया गया है ।समाचार लिखे जाने तक कर्फ्यू जैसे हालात थे ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट