सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर: जनपद के लम्भुआ कस्बे व क्षेत्र में स्थित दुर्गा पूजा पंडालो की मूर्तियो का विसर्जन सकुशल तीर्थराज धोपाप गोमती नदी पर सम्पन्न हुआ । प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी लम्भुआ परिक्षेत्र में दर्जनों माँ दुर्गा के पूजा पंडाल स्थापित हुए थे ।नवरात्र के प्रथम दिन से चलने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव नवमी तक आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
मंगलवार को 11 बजे से ही सभी पूजा पंडालो की मूर्तिया गाजे बाजे साथ कस्बे के राधा कृष्ण मन्दिर पर एकत्र हुई ।जहां से सभी मूर्तियां पूरा कस्बा घूमते हुए लम्भुआ कोतवाली होकर तीर्थराज धोपाप गोमती नदी की तरफ प्रस्थान किया।
लम्भुआ कस्बे के मुख्य चौराहे के पास केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति के बैनरतले अध्यक्ष शंकरलाल मोदनवाल ने अपनी पत्नी के साथ पहली मां दुर्गा पूजा की मूर्ति की विधि विधान से पूजन व आरती का कार्यक्रम किया इस मौके पर उनकी पत्नी ने विदाई के समय प्रस्थान करने के पूर्व कोईछा पूजन व चुनरी ओढ़ाकर कर किया। सभी मूर्ति पंडालों के समितियों को पुरस्कृत किया। समिति के अध्यक्ष शंकरलाल मोदनवाल ने एसडीएम विधेश व सीओ विजय मल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। और इसी कड़ी में क्षेत्र के मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गरीब महिलाओं को कंबल वितरण किया। इस दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किये गए थे ।एसडीएम विधेश व सीओ विजयमल सिंह पूरे कस्बे का भ्रमण करते रहे। कोतवाल श्याम नारायण पाण्डेय हमराहियों के साथ मूर्तियो के साथ गोमती नदी तक जा कर सकुशल मूर्तियो का विसर्जन सम्पन्न कराया।
दुर्गा पूजा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने मैं रामचन्द्र मोदनवाल, सतीश चंद्र दुबे, चंदन कुमार अग्रहरि, राम प्रदोष अग्रहरि, दिलीप अग्रहरि रामकृष्ण कसौधन संजय सिंह संदीप अग्रहरि मनोज अग्रहरि,साधू उपाध्याय, बबलू यादव, रामपाल मिश्रा, सिद्धार्थ शुक्ला, बाबूलाल धुरिया, के पी सिंह,आदि सैकड़ो की संख्या में नगर व क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।नगर में विसर्जन के मौके पर जगह जगह सामाजिक संस्थाओं व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी किया गया था।